अलीगढ़:मूर्ति हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव चार बाइक फूंकी दो हिरासत में.
अलीगढ़:थाना रोरवर के अंतर्गत डॉ आंबेडकर की मूर्ति हटाने पहुंची पुलिस पर हुआ जबरदस्त पथराव , भीड़ ने 4 बाईकों में लगाई आग ,भीड़ हुई उग्र और हमलावर भीड़ का पुलिस पर जबरदस्त दवाब मामला थाना रोरवर के इब्राहिमपुर में ग्राम समाज की जमीन पर डॉ आंबेडकर की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव जाटव समाज ने दिया था और मूर्ति लगाई गई थी वही स्थानीय बघेल समाज वहां मंदिर बनाने की बात कर रहा था कल सोमवार को यह विवाद sdm कोल के यहां भी पहुंचा था पिछले तीन दिनों से ग्राम में इस विवाद को लेकर तनाव था आज शाम पुलिस मूर्ति हटाने पहुंची तो लोग वहां…