हिंदुस्तानी 3 के चक्कर में डुबोई हिंदुस्तानी 2, पढ़ें कमल हासन की नई फिल्म का रिव्यू
नई दिल्ली (कुनाल घोष ): Hindustani 2 Review In Hindi: 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 रिलीज हो गई है, जो कि अक्षय कुमार की सरफिरा से टकरा रही है. फिल्म को डायरेक्ट किया है एस. शंकर ने और अहम रोल में कमल हासन, प्रिया भवानी शंकर और नेदुमुड़ी वेनू नजर आ रहे हैं. यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसका इंतजार फैंस को कई सालों से था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह साल 1996 में आई एक्शन फिल्म इंडियन का रीमेक हैं, जिसमें कमल हासन सेनापति के किरदार में नजर आ रहे हैं.
फिल्म की बात करें तो कल्कि 2898एडी के बाद…