Breaking News

अलीगढ़:एडीएम वित्त ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ईंट-भट्टा संचालकों को दिए निर्देश

0 4,269

एडीएम वित्त ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ईंट-भट्टा संचालकों को दिए निर्देश

ईट-भट्टा स्थल एवं मिट्टी के खनन वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कराते रहें

सीमावर्ती जिलों से उपखनिजों का पानी का छिड़काव कराकर एवं तिरपाल या ग्रीननेट से ढककर किया जाए परिवहन

प्रवर्तन की कार्यवाही में एआरटीओ ने 07 वाहनों का चालान एवं 02 वाहनों को किया सीज

अलीगढ़: अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा ने जिले की पर्यावरणीय वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए समस्त ईंट भट्टा स्वामियों को निर्देशित किया है कि ईंट-भट्टा जिग-जैग पद्धति से संचालित होंगे। ईट-भट्टा स्थल एवं मिट्टी के खनन वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कराते रहें ताकि हवा में धूल के उड़ने से प्रदूषण न हो। उन्होंने कहा कि पलोथन के लिए परिवहन किये जाने वाली मिट्टी को तिरपाल या ग्रीननेट से ढ़ककर लाया जाना सुनिश्चित करेंगे। एडीएम ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिले बुलन्दशहर, मथुरा, एटा, हाथरस एवं कासगंज के मार्ग से उपखनिजों से लोड जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालक ट्रांसपोर्टर्स उपखनिजों पर पानी का छिड़काव कराकर एवं तिरपाल या ग्रीननेट से ढककर ही खनिज का परिवहन करेंगें।
अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा द्वारा जिले में वायु प्रदूषण को कम करने एवं पर्यावरणीय वायु गुणवत्ता में सुधार के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान एवं कार्यवाहि आरंभ कर दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रवेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा एवं मथुरा प्रसाद द्वारा जिले में संचालित जागरूकता एवं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बिना तिरपाल से ढके 7 वाहनों के चालान किये गये एवं 2 वाहनों को सीज किया गया है। एआरटीओ ने निर्माण सामग्री का आवागमन करने वाले सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों को सचेत किया है कि वह तिरपाल ढ़ककर ही मिट्टी, बालू का आवागमन सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में प्रवर्तन की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop