Breaking News

हाथरस-लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने पकडा

0 3,307

हाथरस- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने पकडा

दीपक कुमार निवासी गढ उमराव सादाबाद जनपद हाथरस ने थाना साइबर थाना पर सूचना दी कि उन्होंने Indeed job APP पर माह जून 2024 में नौकरी के लिए एप्लाई किया था । दिनांक 01.07.2024 को वादी के फोन पर एक कॉल आई और बताया कि वह मंत्रा फाइनेंस सर्विस गुडगाँव में HR डिपार्टमेंट से बात कर रही है जिसने वादी को नौकरी देने एवं 25,500+3000(पेट्रोल हेतु) प्रतिमाह एवं लोन कराने पर 1% कमीशन देने के लिए बताया । जिसके क्रम में वादी ने क्लाइंट बनाए और उनसे लोन कराने के लिए फाइल चार्ज के नाम पर कुल 56,900/- रूपये यूपीआई के माध्यम से डाल दिए । किसी भी क्लाइंट का कोई लोन स्वीकृत नहीं हुआ और वादी को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुए है ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अपने को मंत्रा फाइनेंस कम्पनी से लोन दिलाने के लिए फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लेकर आनलाइन ठगी करने वाले सक्रिय गिरोह के 02 सदस्यों को रूहेरी तिराहा हाथरस के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिसके कब्जे से 01 लेपटॉप , 09 मोबाइल फोन ( स्मार्ट फोन व फीचर फोन), 02 चार्जर , 02 दोंगल , 10 एटीएम कार्ड, 11 सिम एयरटेल, 01 मोहर, 03 आधार कार्ड, मंत्रा फाइनेन्स कम्पनी से सम्बन्धित प्रपत्र 19 वर्क, 07 आई कार्ड, 40500/- रूपये नगद बरामद किये है ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर मंत्रा फाइनेन्स कम्पनी के नाम पर फर्जी कंपनी/कूटरचित दस्तावेज बनाकर गलत पता दर्शित कर लोन देने का आश्वासन देकर फाइल चार्ज के नाम पर साइबर फ्रॉड करके लाखों रुपये ठगी करते थे ।उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी लोगों के साथ भी ठगी करते थे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर थाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

अमित शर्मा-व्यूरो रिपोर्ट

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop