दिल्ली/अलीगढ़:रतन टाटा स्मृति व्याख्यान आयोजित करेगा नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र
रतन टाटा स्मृति व्याख्यान आयोजन करेगा नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र
दिल्ली:रतन टाटा व्याखान श्रृंखला में, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी एवं अभिनेता अमिताभ बच्चन हो सकते हैं शामिल
नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र 28 दिसंबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रतन टाटा स्मृति व्याख्यान एवं स्मारिका होगा लोकार्पण
अलीगढ़: 11 अक्टूबर, 2024: अलीगढ़ की न्यास ‘ नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र’ ( नमो केंद्र) भारत के सबसे महानतम लोगों में से एक को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वर्गवासी श्री रतन टाटा जी के जन्मदिवस पर 28 दिसंबर 2024 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में “रतन टाटा मेमोरियल लेक्चर” का आयोजन करेगा। रतन टाटा स्मृति व्याख्यान श्रृंखला उनकी उल्लेखनीय विरासत का सम्मान करेगी, जो व्यवसाय से परे परोपकार, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ी।
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा अपनी शांत शक्ति और विनम्रता के लिए जाने जाते थे। व्याख्यान का उद्देश्य भारत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने की उनकी प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, बड़े पैमाने पर व्यापार जगत और समाज दोनों में उनके असाधारण योगदान को प्रतिबिंबित करना है।
सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज़ के अध्यक्ष, प्रोफेसर जसीम मोहम्मद ने रतन टाटा की विरासत के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, “रतन टाटा ने सच्चे नेतृत्व का उदाहरण दिया- ऊंचे इशारों के माध्यम से नहीं, बल्कि बदलाव लाने के लिए स्थिर, अटूट समर्पण के माध्यम से। उन्होंने हमें दिखाया कि ताकत का दिखावा करने की जरूरत नहीं है और सफलता को धन से नहीं, बल्कि अपने पीछे छोड़े गए सकारात्मक प्रभाव से मापा जाता है। यह व्याख्यान श्रृंखला उनके जीवन का सम्मान करने और उनके स्थायी सिद्धांतों से सीखने का अवसर होगी।
नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित यह व्याख्यान श्रृंखला उन लोगों के जीवन और योगदान का जश्न मनाने के अपने मिशन के अनुरूप है जिन्होंने भारत के भविष्य को गहन तरीकों से आकार दिया है। पिछले स्मारक व्याख्यानों में प्रभावशाली शख्सियतों जैसे पूर्व प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर, प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी श्रीमती मां हीराबेन मोदी जी को भी समर्पित किया गया है जिनकी विरासतों ने देश पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है।
व्याख्यान श्रृंखला के सह संयोजक डॉक्टर दौलत राम ने बताया की, रतन टाटा व्याखान श्रृंखला में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी एवं अभिनेता अमिताभ बच्चन हो सकते हैं शामिल। उन्होंने कहा की, रतन टाटा के जीवनी पर आधारित स्मारिका का लोकार्पण भी होगा। उन्होंने कहा की, रतन टाटा स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन अलीगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में भी कराया जायेगा।
सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।