Breaking News

आरोप:अलीगढ़ के सांसद हड़प रहे हैं गरीब किसानों की जमीन -भानू प्रताप सिंह

0 3,692

अलीगढ़ के सांसद हड़प रहे हैं गरीब किसानों की जमीन – भानू प्रताप सिंह
योगी सरकार के भू माफिया मुक्त प्रदेश को लगा रहे हैं पलीता
अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम पर लगाये प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप

भारतीय जनता किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने अलीगढ़ के सारसौल स्थिति गेस्ट हाउस में पहुंच प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये आरोप लगाया है दलवीर सिंह गांव मोरहना- तहसील गभाना ने अपनी 10 बीघा भूमि का अंजना देवी वाइफ योगेन्द्र सिंह निवासी सोई बुलंदशहर के नाम वापसी बैनामा किया था उनसे दो बार में 8 लाख रुपए लिए जिसकी ब्याज सहित वापस कर दिये अंजना देवी वाइफ योगेन्द्र सिंह ने दलवीर सिंह को बैनामा वापस न करके फरीदाबाद निवासी अमर सिंह रामस्वरूप ,राजकुमार , रामस्वरूप के नाम कर दिया जब दलवीर सिंह को इस प्रकरण की जानकारी हुयी तो उन्होंने सिविल कोर्ट अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज करा दिया फरीदाबाद निवासी अमर सिंह, एवं राजकुमार, ने सांसद सतीश गौतम से मिल कर भूमि पर तहसील की स्टे होने के बावजूद फर्जीवाड़े से अपने बेटे रजत गौतम के नाम बैनामा करा लिया दलवीर सिंह ने बताया कि मुझे सांसद के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दी‌ जा रही है पीड़ित किसान सरकारी हुक्मरानो के चक्कर लगा रहा है लेकिन किसान की कही सुनवाई नहीं हो रही न कही न्याय मिल रहा है ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि योगी  की सरकार प्रदेश को भू माफिया मुक्त करने का प्रयास कर रही हैं और अलीगढ़ के सांसद गरीब, मजदूर, किसानों की जमीन हड़प रहे ऐसे सांसद के खिलाफ प्रधानमंत्री के आवास पर समस्त देश के किसानों के साथ आंदोलन करूंगा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार को 2012 , 2017 के चुनावों में खुलकर समर्थन किया , किसान विरोधी नीतियों के कारण केन्द्र सरकार का 2024 में विरोध किया 400 पार का नारा देने वाली केन्द्र सरकार को एक – एक सीट के तरसा दिया अगर केंद्र सरकार ने किसान आयोग का गठन, एमएसपी पर लिखित गारंटी कानून, पत्रकारो की मृत्यु पर 4 करोड़ मुआवजा, अर्धसैनिक बलों के शहीद होने पर 5 करोड़ मुआवजा, किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, कृषि यंत्रो को जीएसटी से मुक्त, वृद्ध किसानों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, बरसात हुये फसलों का उचित मुआवजा , किसान की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर 1 करोड़ मुआवजा, आदि मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी ।
इस दौरान , युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर , ने बताया कि अलीगढ़ में बिजली विभाग किसानों का उत्पीड़न कर रहा है मुख्य अभियंता के यहा बिजली की समस्यायों को लेकर महापंचायत होगी , जिलाध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि अलीगढ़ के सभी थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है कोई भी थाना प्रभारी किसानों की नहीं सुनता राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से की जायेगी , इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव नेमसिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष छात्र संघ उपेन्द्र यादव, ठा.अशोक सिंह, भगवान दास चौहान, धीरज सिंह, वीरपाल सिंह, राजू ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, गोविंद चौहान, दीपक ठाकुर, बंटी नायक, अमन राघव, लता अग्रवाल, मिथलेश शर्मा, हेमलता, धनेस गुप्ता, सरताज चौहान, विजय भदौरिया, अजय पाल, कुलदीप ठाकुर, मानेन्द्र चौधरी, शालू ठाकुर, राकेश ठाकुर , रोहित सिंह, ओमपाल सिंह, शेर खान, वरूण राज, विक्की विमल ठाकुर, विक्की शर्मा , सुनील ठाकुर, नितेश जादौन, राजेश,आदि रहे मौजूद।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop