Breaking News

आगरा:उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग के समक्ष टैरिफ बढ़ाने का UP उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जताया विरोध..

0 1,881

टैरिफ रेट बढ़ाने के विरोध में यू पी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बिजली नियामक आयोग अध्यक्ष अरविंद कुमार को दिया विरोध व सुझाव मांग पत्र

आगरा:बिजली सप्लाई कंपनियों ने उत्तर प्रदेश नियामक आयोग के समक्ष एआर आर प्रस्तुत कर बिजली टैरिफ में 27% बढ़ोत्तरी की परमिशन चाही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री व महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने आगरा पहुंच कर आयोजित सुनवाई में टैरिफ रेट में बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध किया। सतीश माहेश्वरी ने कहा की बिजली कंपनियों ने अपनी प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट में खर्चे ज्यादा व आमदनी कम दर्शा कर अतिरिक्त घाटा दर्शा कर टैरिफ रेट बढ़ाने की मांग सरासर गलत है। तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत कर कहा कि जब समीप वर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश में बिजली दर काफी सस्ती है तो यूपी में बिजली और सस्ती होनी चाहिए।
प्रदीप सिंघल संरक्षक ने नियामक आयोग से आग्रह किया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को लाइन लॉस कम करने, चोरी रोकने, पुराने डीग्रेडेड ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य करने चाहिए। बाय एम झा जिला चेयरमैन ने तर्क दिया कि सरकार फिक्स चार्ज समीपवर्ती अन्य राज्यों को देखकर कम कर जनता को राहत दे। 2 वर्ष से पहले बिजली कनेक्शन कटवाने पर उपभोक्ता से अतिरिक्त वसूली न की जाय।
ओपी राठी चेयरमैन ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने पर 50 पैसा प्रति यूनिट बिजली सस्ती दी जाय। ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त छूट दी जाय।
अंत में एक विस्तृत विरोध पत्र व सुझाव आयोग के अध्यक्ष  अरविंद कुमार को दिए प्रति उतर
आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी प्रस्तुत विरोध व सुझावों पर निर्णय से पहले गंभीरता से विचार करने का आश्वाशन दिया।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop