Breaking News

चिंतन:समझिए सामर्थ्यवान और शीलवान का अंतर..

0 4,136

राधे – राधे

आज का भगवद् चिन्तन

शीलता का बल

सामर्थ्यवान होने पर भी मनुष्य किसी-किसी को जीत सकता है लेकिन शीलवान होने पर वह सबके हृदय को जीत लेता है। सामर्थ्यवान होना अच्छा है पर सामर्थ्य के साथ-साथ शीलवान होना उससे बड़ी बात है। दुनिया सामर्थ्य की वजह से किसी को ज्यादा दिन याद नहीं रखती पर अपने सद्गुणों और अपनी शीलता से व्यक्ति समाज में अमरत्व को प्राप्त कर लेता है।

वो बल किसी काम का नहीं जो स्वयं को छोड़कर दूसरों को झुकाने में लगा रहता है। समर्थता के साथ विनम्रता का आ जाना ही जीवन को महान बनाता है। सामर्थ्य आते ही व्यक्ति के अन्दर स्वयं के सम्मान का भाव भी जागृत हो जाता है। हमारा जीवन सम्मान पाने की चाह रखने वाला नहीं अपितु सम्मान देने वाला होना चाहिए। बल का उपयोग स्वयं सम्मान प्राप्त करने के लिए नहीं, दूसरों के सम्मान की रक्षा के लिए करना ही उसकी सार्थकता है।

गौभक्त श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी
श्री त्र्यंबकेश्वर धाम

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop