Breaking News

अलीगढ़:खैर उपचुनाव 14 टेबिल पर प्रात 08 बजे से आरंभ होकर 31 राउण्ड में संपन्न होगी मतगणना..

0 4,642

डीईओ की अध्यक्षता में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए बैठक संपन्न

14 टेबिल पर प्रातः 08 बजे से आरंभ होकर 31 राउण्ड में संपन्न होगी मतगणना

डीईओ ने निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने विधानसभा खैर उप निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की मतगणना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने कहा कि मतगणना किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए मतगणना संपन्न कराई जाएगी। डीएम में बताया कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना का कार्य शनिवार 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में प्रातः 8ः00 बजे से आरंभ किया जाएगा। ईवीएम में पड़े मतों की गणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में कराई जाएगी। ईवीएम में डाले गए मतों से पहले डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होगी।
डीईओ ने मीडिया कक्ष में 02 एलईडी टीवी एवं इंटरनेट की सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर ईडीएम एवं टॉयलेट व पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं एक्सईएन पीडब्लूडी का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को डी-कोडिंग एवं ड्यूटी वितरण स्थान पर मतगणना कार्मिकों के लिए क्लॉक रूम बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को क्लॉक रूम में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना फीडिंग का कार्य समय से होना चाहिए और गणना शीट पर गणना एजेंट के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जाएं। अंतिम परिणाम की घोषणा से पूर्व किसी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश न होने दिया जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आर ओ कक्ष में स्थापित 07 टेबलों पर डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। ईवीएम में पड़े मतों की गणना 14 टेबल पर होगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में मतगणना कार्मिक एवं अन्य अधिकारी गणना हाल में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। 426 ईवीएम को 14 टेबल पर गिना जाएगा। इस प्रकार से संपूर्ण मतगणना 31 राउंड में समाप्त होगी। मतगणना एजेंट के लिए हर हाल में 7ः00 बजे मतगणना परिसर में पहुंचना अनिवार्य किया गया है। वह अपने साथ केवल डायरी, कलम एवं फार्म 17-सी ही ले जा सकेंगे। खाद्य पदार्थ, धूम्रपान, अस्त्र-शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। संपूर्ण मतगणना स्ट्रांग रूम खुलने से लेकर ईवीएम सीलिंग एवं वीवीपेट पर्चियों की गणना आदि का कार्य प्रत्याशियों अथवा अभिकर्ताओं की उपस्थिति में संपादित किया जाएगा।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम खैर महिमा राजपूत, एसीएम सुधीर कुमार, संजय मिश्रा, अनिल कटियार, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, तहसीलदार खैर गोपालकृष्ण मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, डीएसओ अभिनव सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop