Breaking News

अलीगढ़:जिला पंचायत विज्ञापन ठेकदार पर अनियमितताओं का आरोप,हाइ कोर्ट ने जारी किया नोटिस..

0 3,536

अलीगढ़: जहां विज्ञापन के बिना शायद किसी भी व्यापार को कर पाना मुश्किल होता है ऐसे में पिछले कई वर्षों से अलीगढ़ में विज्ञापन उद्योग में जबरदस्त रार देखने को मिल रही है जिला पंचायत ठेकेदार नेपाल सिंह को हाई कोर्ट द्वारा नोटिस जारी कर 22 तारीख को जवाब देने का समय दिया गया है मामला फ्लेक्स एवं आउटडोर एसोसिएशन ऑफ अलीगढ़ द्वारा शिकायत का है जिसमें एसोसिएशन द्वारा एक रिट अवैध वसूली और ठेके की अनियमितता को लेकर दाखिल की गई है एसोसिएशन के सचिव उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिला पंचायत में ठेकेदार द्वारा लगातार की जा रही अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही है तथा मार्केट में मोनोपोली जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसका खामियाजा ग्राहक और अन्य विज्ञापन एजेंसियां भुगत रहे हैं।उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि नगर निगम और जिला पंचायत ठेकेदार दोनों मिलकर किसी भी तरीके से अन्य किसी भी विज्ञापन एजेंसी को कार्य भी नहीं करने दे रहे है।अवैध वसूली को लेकर कई मुकदमे थाने में हुए है और शिकायत अलीगढ़ मंडलायुक्त को भी की गई है जिसमें भी जांच की जा रही है।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop