बरेली:एक दिन की एसडीएम आंवला बन सारंधा सिंह ने सुनी शिकायतें
बरेली । आंवला नगर की निवासी सारंधा सिंह एक दिन की एसडीएम बनी और शिकायतों को सुना। मंगलवार को 11:00 बजे बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सारंधा सिंह को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 1 दिन की एसडीएम बनाया गया। उन्होंने एसडीएम बन कर जन समस्याओं को सुना और एक समस्या का समाधान भी किया। आंवला में शासन स्तर पर महिला सुरक्षा व जागरूकता के उद्देश्य से मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम आंवला एन राम ने आंवला गंज त्रिपोलिया निवासी ओमेंद्र सिंह चौहान की पुत्री सारंधा सिंह को 1 दिन का एसडीएम बनाया, तीन शिकायतें आई जिसमें राशन कार्ड से संबंधित एक शिकायत का तत्काल समाधान किया। इस दौरान एसडीएम साथ में मौजूद रहे। बीआरसी प्रभारी राजकुमार सिंह ने छात्रा को तहसील का भ्रमण कराया तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने तहसील की कार्य प्रणाली की जानकारी दी वहीं छात्रा ने बताया कि हिंदी की अध्यापिका बनना चाहती हूं परंतु आज एसडीएम बनकर पीसीएस करने का मन कर रहा है।
रिपोर्टर देवेंद्र कुमार शर्मा टीम ए बी लाइव बरेली मीरगंज
सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।