अलीगढ़:उर्वरक वितरण सुनियोजित कराने के लिए पीसीएफ बफर भुकरावली एवं धनीपुर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) की हुई तैनाती..
किसानों को उर्वरक वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पीसीएफ बफर भुकरावली एवं धनीपुर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) हुई तैनाती
जिला कृषि अधिकारी ने पीसीएफ बफर भुकरावली, इफको केन्द्र इगलास एवं विभिन्न उर्वरक विक्रेता दुकानों का किया निरीक्षण*
अलीगढ़ : जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया है कि कृषकों को सुचारू रूप से फॉस्फेटिक उर्वरक डीएपी, एनपीकेएस(20ः20ः0ः13), एनपीके (16ः16ः16), एनपी(14ः28) एवं टीएसपी(पी-46) उपलब्ध कराने के लिए पीसीएफ बफर भुकरावली पर सहायक विकास अधिकारी(कृषि) लोधा एवं पीसीएफ बफर, धनीपुर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) धनीपुर की ड्यूटी उर्वरक डिस्पैच कार्य पर निगरानी के लिए लगा दी गयी है। सहकारी समितियों पर उर्वरक वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पीसीएफ बफर भुकरावली का निरीक्षण किया गया और आपूर्तित डीएपी उर्वरक की जानकारी ली गयी। उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्त सहकारी समितियों एवं बिक्री केंद्रों पर तत्काल उर्वरक आपूर्ति के निर्देश दिये गये।
गुरुवार को पीसीएफ बफर धनीपुर से बी0 पैक्स ब्यौंही पर 18 मीट्रिक टन, बी0पैक्स जरारा पर 18 मीट्रिक टन, बी0पैक्स माडपुर पर 18 मीट्रिक टन, आईएफएफडीसी, गंगीरी 06 मीट्रिक टन, आईएफएफडीसी धनीपुर पर 7.5 मीट्रिक टन, आईएफएफडीसी गोपी 2.5 मीट्रिक टन, आईएफएफडीसी आजमाबाद पर 7.5 मीट्रिक टन, पीसीएफ बफर भुकरावली से गुरुवार सहकारी समिति अकराबाद पर 18 मीट्रिक टन, सहकारी समिति गोपी पर 18 मीट्रिक टन, आईएफएफडीसी जवॉ, तेजपुर पर 7.5 मीट्रिक टन, पीएएफ जवॉ, 18 मीट्रिक टन, सहकारी समिति बलीपुर (धनीपुर) पर 18 मीट्रिक टन, सहकारी समिति टिकटा(गंगीरी) पर 16 मीट्रिक टन, सहकारी समिति मादक(टप्पल) पर 16.10 मीट्रिक टन, सहकारी समिति पलसेडा(टप्पल) पर 18 मीट्रिक टन, सहकारी समिति हरदोई(बिजौली) पर 18 मीट्रिक टन, सहकारी समिति दहेली सिकरना, सहकारी समिति कनोवी पर 18 मीट्रिक टन एवं एलएसएस हरदुआगंज उत्तरी पर 18 मीट्रिक टन उर्वरक आपूर्तित हुआ है, जिसका वितरण शुक्रवार को किया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा इगलास के इफको केन्द्र, इगलास अनाज मण्डी का निरीक्षण किया गया, जिस पर गुरुवार को 13 मीट्रिक टन डीएपी का वितरण हो गया था और 110 नैनो डीएपी बोतल भी कृषकों द्वारा क्रय की गयी। विकास खण्ड इगलास के हस्तपुर पर अकिंत खाद भण्डार, अमित खाद भण्डार एवं चौधरी खाद भण्डार का भी निरीक्षण किया गया।
सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।