विश्व:80 टन के इसराइली बम से नहीं मरा हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह,मौत की वजह का हुआ खुलासा..
HASAN Nasrallah: इज़रायली सेना ने लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार डाला है। 27 सितंबर को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जिसके बाद इस हमले में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई।
जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया, तब हसन नसरल्लाह एक गुप्त बंकर में छिपा हुआ था। इजरायली बमबारी से हसन नसरल्लाह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बंकर इतना मजबूत और सुरक्षित था कि उनके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं आई। लेकिन हवाई हमले के बाद फैला जहरीला धुआं ने हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की जान ले ली।
घटना को लेकर इजराइल के चैनल 12 के अनुसार, इजराइली सेना के द्वारा दागे गए 80 टन ‘बंकर-बस्टिंग’ बमों से हिजबुल्लाह प्रमुख के गुप्त बंकर को ध्वस्त किए जाने के बाद, उसमें जहरीली गैस भर गई, जिससे 64 वर्षीय हसन नसरल्लाह की मौत हो गई।
कैसे हुई थी हसन नसरल्लाह की मौत?
मिली जानकारी से पता चला है कि जब अधिकारियों को हसन नसरल्लाह का शव मिला तो पता चला दि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे मलबे के नीचे दबे रहे होंगे। विस्फोटों से निकली गैस ने उनके बंकर को भर दिया था। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत शुरुआती विस्फोट से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई होगी।
सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।