Breaking News

अलीगढ़:सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान फिर भी भविष्य में नाम प्रर्दशन का कानून बने तो अच्छा है: रुबीना खानम

0 2,074

 

2

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है परंतु फिर भी भविष्य में ग्राहक सुरक्षा के हित में ऐसा कानून बने तो अच्छा है। रुबीना खानम RSS

 

 

RSS विचारक रूबीना खानम ने यूपी में दुकानों एवम व्यापारिक स्थानों पर नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट दुआरा लगाई अंतरिम रोक पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट कहा की हम उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है परंतु मैने पहले भी कहा था की कई बार ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है उनसे पूरा मूल्य लेकर कई बार उन्हें खराब चीज़ बेचदी जाती है एवम उस दुकान ठेले के असली मालिक का नाम पता न होने के कारण ग्राहक आगे अपने साथ हुई किसी धोखाधड़ी की कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नही कर पाता कई बार मेरे परिवार वालो तक के साथ ऐसी घटना हुई है तो मेरे अनुसार यदि भविष्य में भी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यदि कोई ऐसा कानून बनाया जाता है तो ये बिलकुल एक अच्छा कदम होगा इसमें हिंदू मुसलमान का एंगल केवल वही लोग तलाश रहे है जिनकी राजनीति ही तुष्टिकरण पर टिकी हुई है

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop