Breaking News

अलीगढ़:डीएम ने आरटीओ कार्यालय एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र पर मारा छापा 6 पर मुकदमा दर्ज…

0 2,430

डीएम ने आरटीओ कार्यालय एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

छापेमार कार्यवाही में 06 अनाधिकृत व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज कराई गयी प्राथमिकी

अलीगढ़: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा मंगलवार को आरटीओ कार्यालय एवं आईटीआई क्षेत्र परिसर में परिवहन विभाग द्वारा संचालित ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की गई।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्यवाही से आरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे दलालों में खलबली मच गई। कार्यवाही के दौरान आरटीओ कार्यालय परिसर से कतिपय बाहरी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से कई फर्जी कागजात मिले हैं। जिलाधिकारी ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ आरटीओ को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यवाही के दौरान पवन कुमार पुत्र सुरेशपाल सिंह व बच्चू सिंह पुत्र रामजीलाल नामक 02 अनाधिकृत व्यक्तियों को को मौके पर पकड़ा गया, उनसे बरामद मोबाईल फोन मंे आरटीओ से संबधित दस्तावेज पाए गये।
डीएम ने बताया कि पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं कि आरटीओ कार्यालय में अनाधिकृत एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम औचक निरीक्षण कर अनाधिकृत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे में मोबाइल फोन एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र में 69 लोगों का प्रशिक्षण होना था, जिसमें से अपरान्ह 01 बजे तक मात्र 11 लोग ही प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए।

इन लोगों विरूद्ध हुई प्राथमिकी

भूपेन्द्र पुत्र देवेन्द्र सिंधौली, प्रताप सिंह पुत्र घमंडी सिंह सिखरना, अखिलेश पुत्र देवकी नन्दन गुप्ता एडवोकेट कॉलोनी, तरुण सारस्वत पुत्र स्व0 ओम प्रकाश सारस्वत भाईजी नगर एवं बच्चू सिंह पुत्र रामजी लाल नगला कलार, पवन कुमार पुत्र सुरेशपाल सिंह नगला मौलवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
औचक निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा, सीओ बन्ना देवी आर0के0 सिसौदिया, एसएचओ बन्ना देवी पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop