Breaking News

अलीगढ़:प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि 20 जुलाई को करेंगे वृहद वृक्षारोपण…

0 1,347

hu

प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि 20 जुलाई को करेंगे वृहद वृक्षारोपण

सीडीओ ने सुव्यवस्थित वृक्षारोपण के लिए नोडल अधिकारी किए नामित

अलीगढ़: प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम एवं  विधायकगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 जुलाई को जिले में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जन आन्दोलन के रूप में सबकी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ थीम पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। वृक्षारोपण कार्य को सुव्यवस्थित ढ़ंग से सम्पादित कराने के लिए सीडीओ द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड का सैक्टर अधिकारी व क्षेत्रीय वनाधिकारी को तहसील स्तर पर समन्वयक के साथ 05 अधिकारियों को जोनल कोआर्डिनेटर नामित करते हुए 20 जुलाई को पौधरोपण की सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए गये हैं।
उन्होंने बताया कि माननीय प्रभारी मंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य  जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ करने एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मा0 प्रभारी मंत्री जवां के कासिमपुर, जंगलगढ़ी, इगलास के हस्तपुर चन्दफरी, महुआ एवं लालपुर में, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अतरौली के बैम्बीरपुर, ककेथल में, सांसद लोधा के वादवामनी, ताजपुर, रसूलपुर एवं लोधा में, सांसद हाथरस श्री अनूप प्रधान गोंडा के गहलऊ, ढांटौली में, अध्यक्ष उ0प्र0 भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार ठा0 रघुराज सिंह चण्डौस के कसेरू, ओगर नगला राजू में, मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा नगर निगम क्षेत्र अलीगढ़ में,  विधायक अनिल पाराशर धनीपुर के कलाई व रहसूपुर में, विधायक राजकुमार सहयोगी इगलास के भौरा गौरवा में, विधायक ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह अकराबाद के लधौआ, विजयगढ़ देहात में, विधायक ठा0 जयवीर सिंह जवां के बरहेती, सियाखास में, एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह बिजौली के सिरसा, समस्तपुर, हरदोई में, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह खैर के उसरम, अरनी एवं लक्ष्मनगढ़ी में, एमएलसी  तारिक मंसूर टप्पल के लालगढ़ी, सूरजमल में और मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह गंगीरी के कसेर एवं कनौबी में पौधरोपण करेंगी।
सीडीओ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह खण्ड विकास अधिकारी, सेक्टर अधिकारी के साथ  जनप्रतिनिधि से समन्वय करते हुए लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


सूचना :- यह खबर Admin Team AB Live News , के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Admin Team AB Live News की होगी। www.ablivenews.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

PostBodyBottom
PostBodyTop